..यात्री बस व टैंकर में टक्कर, चालक समेत आधा दर्जन यात्री घायल

गुरुवार की दोपहर बाद चंदवा थाना अंतर्गत एनएच-75 पर अमझरिया डाक बंगला के समीप चंचल नामक यात्री बस व टैंकर वाहन की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी.

By VIKASH NATH | June 5, 2025 11:00 PM
an image

फोटो : 5 चांद 1 : घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी. प्रतिनिधि चंदवा. गुरुवार की दोपहर बाद चंदवा थाना अंतर्गत एनएच-75 पर अमझरिया डाक बंगला के समीप चंचल नामक यात्री बस व टैंकर वाहन की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें दोनों वाहनों के चालक समेत कुल आधे दर्जन लोग घायल हो गये. घटना के बाद दोनों वाहन के चालक वाहन में ही फंस गये थे. चंदवा पुलिस व स्थानीय लोगों की मशक्कत के बाद दोनों को वाहन से बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार चंचल यात्री बस चतरा से रांची जा रही थी. वहीं टैंकर कुडू से चंदवा की ओर आ रहा था. इसी क्रम में अमझरिया डाक बंगला के समीप एनएच पर दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर में दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बस में बैठे यात्रियों की चीख-पुकार मच गयी. अफरा-तफरी मच गयी. घटना में टैंकर चालक समीर (प्रतापगढ़, यूपी), हीरा देवी (बानो, सिमडेगा), जितेंद्र कुमार (चंदवा), सुबोध भुइयां व जोगिंदर भुइयां (दोनों बगरा, चतरा) व बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. चंदवा पुलिस के पहुंचने के बाद बड़ी मशक्कत से दोनों चालकों को वाहन से बाहर निकाला गया. बस चालक को कुडू सीएचसी भेजा गया. शेष घायलों का उपचार चंदवा सीएचसी डॉ मनोज व दंत चिकित्सक डॉ कंचन बाड़ा ने किया. इधर घटना के बाद दोनों वाहन के कारण सड़क जाम की स्थिति हो गयी थी. दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चंदवा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटाया. तब जाकर परिचालन सामान्य हो पाया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version