धर्मपुर मुहल्ला में सरकारी जमीन पर रहने वालों को मिला नोटिस

धर्मपुर मुहल्ला में सरकारी जमीन पर रहने वालों को मिला नोटिस

By SHAILESH AMBASHTHA | July 28, 2025 10:36 PM
an image

लातेहार ़ शहर के धर्मपुर मुहल्ला में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से घर बना कर रहने वाले लोगों को अंचल कार्यालय से नोटिस दिया गया है. अंचल कार्यालय से मिले नोटिस में कहा गया है कि सरकारी जमीन पर संबंधित व्यक्ति खुद ही अतिक्रमण हटा लें नहीं तो प्रशासन के द्वारा इसे हटा दिया जायेगा और अतिक्रमण हटाने में जो खर्च आयेगा उसे वसूला भी जायेगा. अंचल कार्यालय से श्याम सुंदर भुईयां, बृजेश भुईयां, महेंद्र भुईयां, बबन भुईयां, तपेश्वर भुईयां, नरेश पासवान, रामचंद्र पासवान, बिगनी देवी, प्रदीप मांझी, राम भजन यादव और जवाहरलाल सभी तापाखास, धर्मपुर को नोटिस भेजा गया है. नोटिस में लिखा गया है कि खाता 64 प्लॉट 333 गैरमजरूआ सरकारी जमीन है. जिस पर अतिक्रमण उक्त लोगों द्वारा किया गया है. इससे पहले भी 31 लोगों को नोटिस भेजा गया था परंतु किसी ने भी जमीन का कागजात प्रस्तुत नहीं किया है. इधर, लोगों को नोटिस जारी होने पर समाजसेवी श्रीराम सिंह ने कहा कि वर्षों से झोपड़ी बनाकर रह रहे इन गरीब परिवारों को वैकल्पिक व्यवस्था करने के बाद ही हटाने की कार्रवाई की जाये. बिना वैकल्पिक व्यवस्था के हटाने की यह प्रशासनिक कार्रवाई ठीक नहीं है. बरसात के दिन में गरीब परिवार कहां जायेंगे. नोटिस मिलने के बाद प्रभावित परिवार अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ जिला समाहरणालय पहुंचे और उपायुक्त को आवेदन देकर उचित न्याय करने की गुहार लगायी है. प्रभावित परिवार के लोगों ने कहा कि काफी समय से हमारे पूर्वज यहां रहते आ रहे हैं. लेकिन आज तक किसी ने उन्हे यहां से नहीं हटाया. हमलोग अपने परिवार के साथ रह रहे हैं और जमीन खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया है. इस पर प्रशासन को गंभीरता से निर्णय लेने की जरूरत है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version