लातेहार ़ सदर प्रखंड के तुवेद गांव में कोयला खनन का कार्य किया जा रहा है. यह कोयला खादान डीवीसी को आवंटित है और इसका संचालन डेवलेक्टो माइनिंग लिमिटेड (डीएमएल) द्वारा किया जा रहा है. डीएमएल द्वारा लातेहार जिले के डीही, मुरूप, तासू और मध्य विद्यालय तुवेद में स्थानीय ग्रामीणों को सुविधा पहुंचाने के लिए कई सामग्री उपलब्ध करायी गयी है. डीएमएल की टीम ने बताया कि यह पहल उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है. अधिकारियों ने कहा कि सीएसआर योजना के तहत विद्यालयों के साथ-साथ आरोग्य अयुष्मान भवन में भी जरूरत के अनुसार कई सामग्री दी गयी है. तुवेद कोल ब्लॉक से जहां ऊर्जा उत्पादन हो रहा है, वहीं सामाजिक सरोकारों को भी नई दिशा मिल रही है. डीएमएल सिर्फ खनन में ही नहीं, बल्कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में अस्पताल, विद्यालय और अन्य संस्थानों में भ्रमण कर जरूरतमंदों तक आवश्यक सामग्री पहुंचा रहा है. मौके पर बलराम पांडेय, इस्तेखार अहमद, इंद्रजीत सिन्हा, मुखिया अमरेश उरांव, अनिल उरांव, उपेंद्र यादव, मोहर सिंह, पंचायत समिति सदस्य उमर आलम, पवन गुप्ता, डॉ रूबी कुमारी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.दो बाइक की टक्कर में तीन घायल, एक रेफर चंदवा़ रांची-चतरा मुख्य मार्ग पर चंदवा थाना अंतर्गत जोबिया गांव के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में नीलांबर यादव व रंजीत उरांव (दोनों चिरू, हेरहंज) तथा विजय यादव शामिल हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया. यहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. गंभीर रूप से घायल नीलांबर यादव को रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार नीलांबर व रंजीत दोनों एक बाइक पर सवार होकर चंदवा की ओर आ रहे थे. इसी दौरान चंदवा थाना क्षेत्र के जोबिया गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. घटना की सूचना चंदवा पुलिस को दे दी गयी थी. दो बाइक की टक्कर में तीन घायल, एक रेफर
संबंधित खबर
और खबरें