लातेहार पुलिस को पीएलएफआई के खिलाफ बड़ी सफलता, उग्रवादी विष्णु उरांव गिरफ्तार

PLFI Militant Arrest: लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य विष्णु उरांव को गिरफ्तार कर आज शुक्रवार को जेल भेज दिया है. पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादी के पास से लेवी के लिए धमकी देने वाला मोबाइल भी बरामद किया है. विष्णु लेवी मांगने समेत गोलीबारी की कई घटनाओं में शामिल रहा है.

By Dipali Kumari | May 30, 2025 2:51 PM
an image

PLFI Militant Arrest | लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह : लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य विष्णु उरांव को गिरफ्तार कर आज शुक्रवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार उग्रवादी विष्णु उरांव गुमला जिले के खलबी टोला के भड़गांव का रहने वाला है. पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादी के पास से लेवी के लिए धमकी देने वाला मोबाइल भी बरामद किया है. एसडीपीओ अरविंद कुमार ने पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी दी.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी ठेकेदारों और व्यवसायों से लेवी मांगने समेत गोलीबारी की कई घटनाओं में शामिल रहा है. उन्होंने बताया कि एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि विष्णु उरांव पीएलएफआई उग्रवादी के नाम से ठेकेदारों को धमकी दे रहा हैं. इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गयी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

गोलीबारी समेत कई कांडों में शामिल था विष्णु उरांव

गिरफ्तार विष्णु उरांव 4 अप्रैल 2025 को हड़गड़वा में संतोष सिंह के क्रेशर मशीन पर गोली बारी, फिरोज अहमद के ईंट भट्ठा में लेवी मांगने, भट्ठा के मुंशी को गोली मारने समेत कई कांडों में शामिल रहा है. इस मामले में 15 मई को पीएलएफआई के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया गया था. जबकि विष्णु फरार चल रहा था. छापामारी दल में चंदवा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह और सैट-44 के सशस्त्र बल शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

सुबह पियो तो दवा, शाम को बन जाती है दारू, जानिये ताड़ी से जुड़े अनोखे राज

Train Cancelled: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, 20 जून तक कई ट्रेनें रद्द, कई के बदले मार्ग, यहां देखें पूरी लिस्ट

परिवार संग तीर्थ यात्रा पर सीएम हेमंत सोरेन, केदारनाथ के बाद पहुंचे बद्रीनाथ धाम, देखिये तस्वीरें

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version