लातेहार में पीएलएफआई के 3 उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार, 2 पिस्टल, 7 मोबाइल और कई गोलियां बरामद

PLFI Militants Arrest : पुलिस ने पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि सभी उग्रवादियों की गिरफ्तारी चंदवा थाना क्षेत्र के हड़गड़वा जंगल से हुई है. इनके पास से 2 पिस्टल, 7.65 एमएम की 4 गोली, 315 एमएम की 3 गोली और 7 मोबाइल फोन बरामद किया गया हैं.

By Dipali Kumari | May 15, 2025 4:35 PM
an image

PLFI Militants Arrest | चंद्रप्रकाश सिंह : लातेहार पुलिस ने पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के तीन उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार उग्रवादियों में संतोष उरांव उर्फ सूर्या कुजूर उर्फ तूफान जी (24), बालक राम उर्फ दिलीप राम (25) और आशीष उरांव (23) शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से 2 पिस्टल, 7.65 एमएम की 4 गोली, 315 एमएम की 3 गोली और 7 मोबाइल फोन बरामद किया हैं.

हड़गड़वा जंगल से हुई गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसडीपीओ अरविंद कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सभी उग्रवादियों की गिरफ्तारी चंदवा थाना क्षेत्र के हड़गड़वा जंगल से हुई है.लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा के हड़गड़वा जंगल में पीएलएफआई के उग्रवादी लेवी के लिए जमा हुए हैं. इस सूचना के बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर हड़गड़वा जंगल में छापामारी की गयी, जिसमें घेराबंदी कर पुलिस ने तीनों उग्रवादियों क गिरफ्तार किया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

लेवी वसूलते थे सभी उग्रवादी

एसडीपीओ ने बताया कि मुख्य रूप से तूफान जी चंदवा और आसपास के क्षेत्रों में क्रशर मशीन और ईंट भट्ठा मालिकों से लेवी वसूलता था. उक्त सभी उग्रवादी बीते 4 अप्रैल 2025 को हड़गड़वा में संतोष सिंह के क्रशर पर गोलीबारी, फिरोज अहमद के ईंट भट्ठे पर उनके मुंशी को लेवी के लिए गोली मारने की घटना में शामिल थे. गिरफ्तार उग्रवादियों ने पीआरए रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी से भी रंगदारी की मांग की थी.

छापेमारी टीम में ये रहें शामिल

गिरफ्तार संतोष के खिलाफ लातेहार और रांची जिले के विभिन्न थानों में 23 और बालक राम पर सात आपराधिक मामला दर्ज है. छापामारी टीम में चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार, एसआई अजीत कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, श्रवण कुमार, राकेश कुमार महतो, भीम कुमार, रंजय कुमार सिंह और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

बीमारी नहीं बनेगी बोझ, इलाज के लिए सरकार देगी 5 लाख रुपए, बस करें ये काम

झारखंड के जंगल में होती थी ब्राउन शुगर की प्रोसेसिंग, 2 ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी से हुआ खुलासा

Birsa Harit Gram Yojana: झारखंड में किसानों को हर साल मिलेंगे 50 हजार रुपये, जानें कैसे करें अप्लाई

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version