प्रखंड के छिपादोहर पुलिस ने भाकपा माओवादी के इनामी नक्सली मृत्युंजय भुइयां के घर इश्तेहार चिपकाया है.
By DEEPAK | July 25, 2025 11:05 PM
बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर पुलिस ने भाकपा माओवादी के इनामी नक्सली मृत्युंजय भुइयां के घर इश्तेहार चिपकाया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बताया कि नक्सली मृत्युंजय भुइयां पिता बाबूलाल भुइयां के खिलाफ छिपादोहर थाना में 15 जुलाई 2022 को कांड संख्या 24/ 2022 दर्ज है. इस मामले मे नक्सली काफी दिनों से फरार चल रहा है. न्यायालय के आदेश पर उसके घर पर इस्तेहार चिपकाया गया है. पुलिस ने नावाडीह स्थित उसके घर और चौक चौराहों पर इस्तेहार चिपकाया और नक्सली मृत्युंजय भुइंया से सरेंडर करने की अपील किया है. इस अभियान में छिपादोहर थाना के सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार राव सहित पुलिस के जवान शामिल थे.
तेज रफ्तार कार पलटी, बाल-बाल बचे सवार
बालूमाथ. थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरपा गांव के समीप गुरुवार की देर रात एक बड़ा हादसा टल गया. एक तेल रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी. कार सवार युवक बाल-बाल बचे. जानकारी के अनुसार रोहित कुमार पिता शामलाल यादव (मनसिंघा, मुरपा) अपने एक दोस्त के साथ मुरपा गांव से भगिया गांव की ओर जा रहे थे. अचानक मुरपा गांव के समीप तेज गति के कारण कार असंतुलित होकर पलट गयी. हालांकि इस दुर्घटना में दोनों युवक को मामूली चोंटे आयीं. बड़ी जनहानि टल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मुरपा पिकेट प्रभारी होसेन डांग सदल-बल घटनास्थल पहुंचे. मामले की जानकारी प्राप्त की. परिजनों को मामले की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .