मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न

टोरी रेलवे जंक्शन से सटे श्रीश्री 108 हरैया ठाकुरबाड़ी मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुक्रवार को संपन्न हो गया.

By ANUJ SINGH | May 9, 2025 8:44 PM
an image

चंदवा. टोरी रेलवे जंक्शन से सटे श्रीश्री 108 हरैया ठाकुरबाड़ी मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुक्रवार को संपन्न हो गया. चार दिनी कार्यक्रम के अंतिम दिन शुक्रवार को सभी प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. बनारस से पहुंचे आचार्य पंडित गोपाल शास्त्री, पंडित वैभव सारस्वत, पंडित शिवन गौड़, पंडित प्रमोद गरोनकर, पंडित मोहित शर्मा व पंडित राघव शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा पूजन संपन्न कराया. यजमान के रूप में डॉ मनीष कुमार व पत्नी डॉ प्रिया कुमारी थे. शुक्रवार की देर शाम मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन किया गया. इस दौरान शाम तक श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया. रात में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर समिति के संतोष सिंह, मृत्युंजय सिंह, पंडित रविकांत दुबे, प्रमोद जायसवाल, ब्रजकिशोर जायसवाल, बिहारी सिंह, सुबोध जायसवाल, अजय जायसवाल, नरेश अग्रवाल, कैलाश जायसवाल, लाल विक्रमनाथ शाहदेव, रमेश जायसवाल, अमरेश कुमार, राजेश प्रसाद, मंटू सोनी, छोटू रजक, राजकिशोर, लाल बाबू समेत अन्य लोग लगे थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version