2.5 लाख से अधिक पंचायतों को मापने की तैयारी

जिला मुख्यालय के पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर भवन में पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By DEEPAK | August 1, 2025 10:42 PM
an image

वरीय संवाददाता, लातेहार

जिला मुख्यालय के पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर भवन में पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, अपर समाहर्ता रामा रविदास व जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांस के द्वारा संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य पंचायत स्तर पर उन्नति और कार्यों में सुधार के लिए अधिकारियों को प्रोत्साहित करना था. कार्यशाला को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक एक परिवर्तनकारी उपकरण है, जो देशभर की 2.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों की प्रगति को मापने के लिए तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि यह सूचकांक स्थानीयकृत सतत विकास लक्ष्य (एलसीडीजी) के तहत नौ प्रमुख विषयों पर पंचायतों के प्रदर्शन को आंकता है. जिसमे गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत पंचायत, स्वस्थ पंचायत, बाल-अनुकूल पंचायत, जल-पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, सामाजिक रूप से न्यायसंगत और सुरक्षित पंचायत, सुशासन युक्त पंचायत तथा महिला हितैषी पंचायत शामिल है. आगे उन्होंने बताया कि पंचायतों के समुचित मूल्यांकन हेतु पीएआइ पोर्टल पर समय पर और सटीक डाटा अपलोड किया जाना आवश्यक है. उन्होंने कहा यदि पंचायतों का कार्य अच्छा भी है लेकिन पोर्टल पर दस्तावेजीकरण नहीं है तो रैंकिंग में वे पीछे रह सकती हैं. कार्यशाला के दौरान कई बीडीओ, प्रमुख एवं मुखिया को सम्मानित किया गया. कार्यशाला में पंचायती राज विभाग से स्टेट मास्टर ट्रेनर मो सजाद मजिद ने पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (पीएआइ) की संरचना, मूल्यांकन प्रक्रिया और रिपोर्टिंग मापदंडों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, एसडीओ अजय कुमार रजक, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला मत्स्य पदाधिकारी स्वर्णलता मधु लकड़ा, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, कार्यपालक अभियंता पेयजल दीपक महतो व सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख व मुखिया उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version