प्रतिनिधि, चंदवा झारखंड दैनिक मजदूर यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद साहू व मो अलाउद्दीन उर्फ पप्पू ने शुक्रवार को प्रखंड के बोदा पंचायत अंतर्गत चिरो गांव का सघन दौरा किया. इस दौरान पिछले दिनों लगातार मूसलाधार बारिश के बाद हुई क्षति का आकलन किया. लोगों की परेशानी देखी. चिरो निवासी शांति देवी पति गलू महतो तथा बिगू लोहरा से मिले. इन दोनों का घर लगातार बारिश के कारण पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. आलम यह है कि घर के थोड़े से हिस्से में घर के सभी लोग किसी प्रकार सिर छिपा रहे है. बड़ी परेशानी में लोग रह रहे है. अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की हालत काफी दयनीय है. कई घर क्षतिग्रस्त पड़े है. कोई देखनेवाला नहीं है. प्रशासनिक तौर पर क्षति का आकलन भी नहीं कराया गया है. उन्होंने उपायुक्त से मांग की कि पीएम आवास व अबुआ आवास योजा के लिए गांव में पुन: सर्वे कराया जाये, ताकि जरूरतमंदों को आवास योजना का लाभ मिल सके. स्पष्ट कहा कि सर्वे कार्य में काफी अनियमितता बरती गयी है. चंदवा शहर में लाखों रूपये के घर में रहनेवाले सक्षम लोग अपने पैतृक गांव में आवास योजना का लाभ ले रहे है. इसकी गहनता से जांच होनी चाहिये. राशि की रिकवरी ऐसे लोगों से होनी चाहिये. बगैर भेदभाव के जरूरतमंदों को आवास योजना का लाभ मिलना चाहिये. जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई नहीं की गयी तो मजदूर यूनियन जोरदार आंदोलन करेगी. मौके पर धनेश्वर तुरी, मछिंद्र लोहार, सुरेश बासपति, महेश लोहार, आह्लाद यादव, दिवाली गंझू, सनोज लोहार, राजू उरांव समेत अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें