बेतला. बरवाडीह पश्चिमी के जिप सदस्य संतोषी शेखर ने सड़क हादसे के शिकार मंजीत राम के आश्रितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी है. ज्ञात हो कि गत 19 अप्रैल को बेतला पंचायत क्षेत्र के पोखरीखुर्द निवासी मंजीत राम की मौत बरवाडीह-कुटमू चौक पर कुल्ही नाला के समीप बाइक दुर्घटना में हो गयी थी. घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य की मौत हो से घर पर दुख का पहाड़ टूट गया. जानकारी मिलने पर जिप सदस्य संतोषी शहर ने इसकी जानकारी विधायक रामचंद्र सिंह को दी. विधायक की पहल पर 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद पहुंचायी गयी. जिप सदस्य ने सभी तरह की मदद का आश्वासन दिया. मृतक के तीनों बच्चों की पढ़ाई में मदद का भरोसा दिलाया.
संबंधित खबर
और खबरें