गारू. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में कल्याण विभाग के द्वारा 53 छात्राओं के बीच सीओ दिनेश कुमार मिश्र ने साइकिल का वितरण किया. इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को समय पर स्कूल आने और मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार लड़कियों को हर मामले में आगे बढ़ने की लिए साइकिल, छात्रवृति आदि चीजें प्रदान कर रही है. इस अवसर पर बीइइओ ने बताया कि गारू के अलावा सरयू के छात्राओं को भी साइकिल दी गयी. दोनों प्रखंड के 541 छात्राओं को साइकिल देने का लक्ष्य रखा गया है. इस मौके पर बीआरपी विकास कुमार, प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय, शिक्षक शिवकुमार मुंडा, संतोष तिर्की, मंजू कुजूर, सुरेश उरांव, रविंद्र उरांव, पीयूष ब्रिजिया समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें