साइडिंग के पास पहुंचते ही अपराधियों ने शुरू की फायरिंग
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल शनिवार की रात करीब 9:30 बजे एक बाइक पर 4 अपराधी सवार होकर साइडिंग के पास पहुंचे थे. यहां पहुंचते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसी क्रम में अपराधियों ने यहां खड़ी एक हाइवा (जेएच02बीआर-9715) में आग लगा दी. दूसरे हाइवा में भी अपराधियों ने आग लगाने की कोशिश की, लेकिन उसमें चालक सवार थे. दहशत में चालक हाइवा लेकर मौके से फरार हो गये.
पुलिस ने बरामद किया पर्चा
इधर आग लगा वाहन पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी बिनोद रवानी, बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार व अमरवाडीह पिकेट प्रभारी अनुभव कुमार सदल-बल घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने घटनास्थल से एक पर्चा बरामद किया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
राहुल दुबे गिरोह ने ली घटना की जिम्मेवारी
घटनास्थल से बरामद पर्चे में राहुल दुबे गिरोह ने घटना की जिम्मेवारी ली है. आज रविवार को सोशल मीडिया पर भी राहूल दुबे गैंग ने इस घटना की जिम्मेवारी ली. जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि बालूमाथ, लातेहार, चतरा के कोयला कारोबारी गैंग से संपर्क किये बगैर कारोबार नहीं करें. नियम नहीं माने तो खोपड़ी खोल देंगे. कुछ कोल कोरोबारी के नाम भी लिखे गये है.
एसडीपीओ ने गोलीबारी की घटना से किया इंकार
इस संबंध में पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी बिनोद रवानी ने गोलीबारी की घटना से इंकार किया है. कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बारियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें
सरकारी दफ्तर में धूम्रपान करने वाला जनसेवक सस्पेंड, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया था कार्रवाई का आदेश
धनबाद, गढ़वा समेत झारखंड के 5 जिलों में अगले 3 घंटे में बदलेगा मौसम, वर्षा-वज्रपात का अलर्ट
VIDEO: मंत्री इरफान अंसारी की गोद में बच्चे ने कर दी सूसू, ठहाके मारकर हंसने लगे लोग, देखिए मंत्री का रिएक्शन