रामनवमी हमें अपनी संस्कृति से जोड़ता है: डीसी

जिला मुख्यालय के थाना चौक स्थित श्री रामनवमी महासमिति की ओर से रविवार को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यहां बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता शामिल हुए.

By ANUJ SINGH | April 6, 2025 8:38 PM
an image

लातेहार. जिला मुख्यालय के थाना चौक स्थित श्री रामनवमी महासमिति की ओर से रविवार को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यहां बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता शामिल हुए. डीसी ने इस दौरान शहर के लोगों को रामनवमी की बधाई दी. कहा: श्रीराम की जीवनी से जुड़कर जीवन स्तर को अनुशासित और लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा मिलती है. रामनवमी का पर्व हमें अपनी संस्कृति से जोड़ता है. विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि भगवान रामचंद्र जी के जीवन चरित्र को जीवन में उतारकर ही जिंदगी को सुखमय बनाया जा सकता है. महासमिति के मुख्य संरक्षक पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि राम का जीवन अनुक्रणीय है. राम के जीवन चरित्र को आत्मसात करने की जरूरत है. रामनवमी में पारंपरिक हथियार का प्रदर्शन बुराई को समाप्त करने के लिए है. अपर समाहर्ता रामा रविदास ने कहा कि यह पर्व हमें आपसी भाईचारा को बढ़ाने का संदेश देता है. महासमिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि भगवान श्रीराम मर्यादाओं के प्रतिरूप हैं. इनके जीवन चरित्र को अपने जीवन में उतार कर ही जीवन की सार्थकता सिद्ध होगी. उन्होंने वर्तमान परिवेश में भगवान श्रीराम के जीवन से सीख लेने की बात कही. मौके पर एसडीपीओ अरविंद कुमार, मुख्य पुजारी त्रिभुवन पांडेय, जगमनी टोप्पो, राजमणी प्रसाद, जय सिंह, पंकज सिंह, राजधानी प्रसाद यादव, राजू सिंह, राजीव रंजन पांडेय, अंकित पांडेय, कौशल पांडेय, गौरव दास, अमर विश्वकर्मा, राजू दास, अजय सिंह, उज्ज्वल पांडेय, अर्जुन पाठक, अश्विनी सिंह व सागर कुमार समेत काफी संख्या मे लोग मौजूद थे.

पुलिस रही मुस्तैद:

रामनवमी पूजा को लेकर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर रविवार को जिला मुख्यालय के सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी मुस्तैद रही. शहर में निरीक्षक सह थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े पुलिस बल के साथ गश्त लगाती रही. वही विधि व्यवस्था की निगरानी ड्रोन कैमरा से की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version