लगातार छठी बार राजद के जिलाध्यक्ष बने रामप्रवेश, पूर्व मंत्री से सौंपा प्रमाण पत्र

सोमवार को स्थानीय पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार परिसर में राजद जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर बैठक हुई. बतौर चुनाव पदाधिकारी पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता व सह चुनाव प्रभारी ईश्वरी महतो मौजूद थे.

By VIKASH NATH | June 9, 2025 10:00 PM
an image

फोटो : 9 चांद 1 : नये जिलाध्यक्ष को प्रमाण पत्र देते चुनाव पदाधिकारी सह पूर्व मंत्री. प्रतिनिधि चंदवा. सोमवार को स्थानीय पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार परिसर में राजद जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर बैठक हुई. बतौर चुनाव पदाधिकारी पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता व सह चुनाव प्रभारी ईश्वरी महतो मौजूद थे. इससे पूर्व निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव, बबलू गिरि, सूरज यादव समेत अन्य कार्यकर्ताओंं ने चुनाव पदाधिकारी, सह पदाधिकारी व चुनावी प्रक्रिया में भाग लेनेवाले सभी पदधारियों का स्वागत किया. इसके बाद पूर्व मंत्री सह चुनाव पदाधिकारी श्री भोगता ने चुनावी प्रक्रिया व उम्मीदवारों के लिए पार्टी द्वारा जारी दिशा-निर्देश की विस्तार से जानकारी दी. इस प्रक्रिया में जिलाध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने ही नामांकन किया. अन्य नामांकन नहीं होने के कारण तय समय के बाद उनके जिलाध्यक्ष बनने की घोषणा की गयी. पूर्व मंत्री सह चुनाव पदाधिकारी श्री भोगता ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा. माला पहनाकर उनका अभिनंदन भी किया. इस दौरान कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर व लड्डू खिलाकर जिलाध्यक्ष को बधाई दी. मौके पर प्रदेश सचिव दीपक नाथ शाहदेव, मोहर यादव, भोला सिंह, मुरली प्रसाद साहू, अजीत श्रीवास्तव, रसीद खान, बृजलाल यादव, जितेंद यादव, दामोदर यादव, आदित्य यादव, संतोष राम, निजाम अंसारी, सुरेंद्र यादव, तपवन यादव, धनराज यादव समेत जिले भर के दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे. लगातार छठवीं बार मिली है जिम्मेवारी, सबका होगा सम्मान इधर राजद जिलाध्यक्ष बनने का प्रमाण पत्र पाने के बाद रामप्रवेश यादव ने कहा कि मुझे लगातार छठवीं बार यह जिम्मेवारी मिली है. सभी राजद के पदधारी, कार्यकर्ता के हित के लिए कार्य करूंगा. जिस आशा व विश्वास के साथ प्रदेश कमेटी ने यह दायित्व मुझे सौंपा है. पूरी निष्ठा के साथ उसका निर्वहन किया जायेगा. पार्टी व संगठन की मजबूती पर कई कार्य होंगे. इस दौरान कार्यकर्ता काफी खुश दिखे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version