बरवाडीह़ प्रखंड मुख्यालय स्थित रेलवे क्लब में रविवार को अपना अधिकार अपना सम्मान मंच द्वारा वार्षिक उत्कृष्ट सेवा सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक रामचंद्र सिंह, जिप अध्यक्ष पूनम देवी, जिप सदस्य संतोषी शेखर व समाजसेवी हाजी मुमताज अली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय बच्चों के स्वागत गीत से हुआ. इसके बाद स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. समारोह में मैट्रिक और इंटर में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं, खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों, सरकारी व गैर सरकारी सेवाओं में कार्यरत प्रतिभावानों, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल सहिया, सेवानिवृत्त कर्मियों व समाजसेवियों को प्रतीक चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों और सम्मान से युवाओं को प्रेरणा मिलती है और उनके भीतर समाज व देश के लिए कुछ करने की भावना विकसित होती है. मंच द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित करना सराहनीय पहल है. मंच की सचिव सदस्य संतोषी शेखर ने बताया कि समारोह का उद्देश्य समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों को पहचान और सम्मान देना है. मौके पर जिप सदस्य विनोद उरांव, थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार, नसीम अंसारी, अजय चंद्रवंशी, डॉ पवन कुमार, अजीत सिंह, साहिल सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें