दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली लातेहार-पांडेयपुरा सड़क की मरम्मति का कार्य प्रारंभ

दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली लातेहार-पांडेयपुरा सड़क की मरम्मति का कार्य प्रारंभ

By SHAILESH AMBASHTHA | July 13, 2025 9:33 PM
feature

लातेहार ़ जिला मुख्यालय से दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली लातेहार-पांडेयपुरा सड़क की हालत काफी खराब हो गयी है. जिला मुख्यालय के पानी टंंकी से चंदनडीह व पहाड़पुरी होते हुए पांडेयपूरा जाने वाली सड़क इस बरसात में गड्डों में तब्दील हो गयी है. इसी सड़क से होकर बच्चों को विद्यालय, ग्रामीणों को अस्पताल तथा सरकारी कर्मचारियों को अपना क्वार्टर जाना पड़ता है. प्रतिदिन इस सड़क से सैकड़ों छात्र-छात्राओं के अलावा आम नागरिक व सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों का गुजरना होता है. प्रभात खबर ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और नगर पंचायत विभाग द्वारा सड़क को ठीक कराने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया. नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर रणधीर कपूर ने जेसीबी से सड़क के सभी गड्ढ़ों से पहले पानी निकाला गया इसके बाद उसे प्लेन कर उसमें मोरम भरने का काम किया गया. पैकेज में हो रहा है सड़क का निर्माण : ग्रामीण कार्य विभाग आरइओ द्वारा प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के पैकेज में पांच सड़कों के निर्माण के लिए निविदा प्रकाशित की गयी थी. इसमें लातेहार विधानसभा में दो और मनिका विधानसभा क्षेत्र में तीन सड़क योजना शामिल है. उक्त सड़क का निर्माण शहर के पानी टंकी से होते हुए पांडेयपुरा के बाद पतरातू गांव तक किया जाना है. सभी सड़कों का कुल प्राक्कलन 45 करोड़ रुपये है. जिप सदस्य विनोद उरांव ने कहा कि इस जर्जर सड़क के ठीक होने से रोजाना आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं समेत वाहन चालकों को अब काफी सहुलियत होगी. उन्होंने कहा कि यह सड़क ग्रामीण क्षेत्रों को जिला मुख्यालय से जोड़ती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version