प्रतिनिधि चंदवा. कांग्रेस के दिग्गज नेता सह पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के निधन के बाद प्रखंड के राजनीतिक दलों में शोक की लहर है. राष्ट्रीय जनता दल व कांग्रेस कमेटी के लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. राजद के जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा कि स्व. दुबे का जाना पलामू प्रमंडल में राजनीति के एक युग का अंत हो गया है. मुखिया के चुनाव से लेकर उन्होंने मंत्री तक का सफर सफल राजनीतिज्ञ के तौर पर किया है. राज्य में उनकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती. राजद के बबलू गिरि, अजीत श्रीवास्तव, तपन यादव, धनेश्वर यादव, रसीद खान, मो जमील आलम, बसंती देवी, पम्मी देवी समेत अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है. वहीं कांग्रेस के प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष असगर खान ने कहा कि स्व. दुबे मजदूरों की आवाज थे. बाबा के नाम से प्रसिद्ध ददई दुबे बिहार में राबड़ी देवी के मंत्रिमंडल में मंत्री रहे थे. हेमंत सोरेन की सरकार में भी वे मंत्री रहे. ट्रेड यूनियन के सहारे वे पॉलिटिक्स में आये थे. 2004 में वह धनबाद लोकसभा से सांसद बने. कोयला श्रमिकों के हित में उन्होंने काफी कार्य किया था. वरिष्ठ कांग्रेसी रामयश पाठक, श्रीराम शर्मा, निर्मल कुमार भारती, संतोष साहू, संजय दुबे, हरिनंदन दुबे, कुशेश्वर यादव, लक्ष्मण साहू, मो. छोटू, अरुण भारती, नौशाद खान, मनोज पासवान, मंजू देवी, करनालुस एक्का, मुस्ताक खान, बालजी उरांव, दामोदर उपाध्याय, छठन राम, अख्तर अंसारी, अब्दुल अंसारी, लक्ष्मी देवी, प्रमिला देवी, मो हातिम, मो रशीद समेत अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है.
संबंधित खबर
और खबरें