राजद हेरहंज कमेटी का गठन, जितेंद्र बने अध्यक्ष

सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड कार्यालय में हेरहंज कमेटी गठन को लेकर बैठक की गयी. चुनाव प्रभारी बिरेंद्र यादव व रामकुमार यादव की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुआ

By DEEPAK | June 2, 2025 8:56 PM
an image

हेरहंज. सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड कार्यालय में हेरहंज कमेटी गठन को लेकर बैठक की गयी. चुनाव प्रभारी बिरेंद्र यादव व रामकुमार यादव की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुआ. सर्वसम्मति से जितेंद्र कुमार यादव को हेरहंज प्रखंड का अध्यक्ष का चुनाव किया गया. चुनाव प्रभारी बिरेंद्र यादव ने जितेंद्र कुमार यादव को माला पहनाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि वे पूरी ईमानदारी से पार्टी के कार्यो की जिम्मेदारी निभायेंगे. उन्होंने संगठन के सभी सदस्यों को सम्मान देने और सबका मान-सम्मान बनाये रखने की बात कही. डेलीगेट के रूप में ब्यास प्रसाद यादव एवं राजदेव यादव मौजूद थे. मौके पर दीपनारायण यादव, अरविंद यादव, विश्वनाथ उरांव, राजबली यादव, मनोज यादव, अनिल यादव, जशवंत उरांव, विपिन यादव, सुनिल राम, पवन यादव, रवींद्र यादव, तुलेश भोकता, दयाल यादव, बिगन यादव, राजदीप यादव, गोपाल गंझु, राजेंद्र यादव, रूपलाल यादव, दिनेश यादव, गुड्डू यादव, अरविंद साव, रंजीत यादव, मेराल प्रधान, मिथलेश यादव, रंजन यादव,रविंद्र यादव समेत राजद के नेता, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version