ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल का राजद ने किया समर्थन

ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल का राजद ने किया समर्थन

By SHAILESH AMBASHTHA | July 9, 2025 9:52 PM
feature

लातेहार ़ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा नौ जुलाई को आहुत देशव्यापी बंद का राष्ट्रीय जनता दल ने समर्थन किया है. बंद के दौरान बुधवार को राजद जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव के नेतृत्व में राजद नेता व कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय मोड़ के पास सड़कों पर उतरे और रोड जाम किया. जाम की सूचना पर सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारी राजद कार्यकर्ताओं से वार्ता कर जाम हटाने का आग्रह किया. इसके बाद राजद नेताओं ने जाम हटा लिया. लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रहा. जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज पूरे देश में 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी और ग्रामीण सड़कों पर उतर कर अपना विरोध जता रहे हैं. इसका असर बैंकिंग व पोस्टल सेवा के अलावा कोयला खनन व परिवहन, निर्माण व फैक्ट्रियों पर पड़ा है. उन्होने कहा कि आंदोलन से पहले ट्रेड यूनियनों ने 17 सूत्री एक मांग पत्र सरकार को सौंपा था. मांग पत्र में श्रमिक अधिकारों में कटौती करने तथा नये श्रम कानून लागू करने का विरोध किया गया है. इसके अलावा काम के घंटे बढ़ाने, मजदूरों की सुरक्षा कम करने, निजीकरण व संविदा प्रणाली को बढ़ावा देने का विरोध किया गया है. राजद नेता रंजीत यादव ने सरकारी नौकरियों में नयी भर्ती करने, बेहतर वेतन व पेंशन देने, बेरोजगारी की समस्या को गंभीरता से लेने एवं श्रम सम्मेलन की नियमितता सुनिश्चित करने की मांग की. मौके पर मोहर सिंह यादव, मो राशिद, अजीत श्रीवास्तव, राज नारायण गिरि, मो अख्तर, चंदन कुमार, चिंटू कुमार, चेतन यादव, अशोक यादव, संतोष यादव, त्रिलोक कुमार, विनय राम, विष्णुदेव कुमार व उपेंद्र शर्मा समेत कई लोग शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version