Jharkhand News: बस में मिले लावारिश 14.99 लाख रुपये, कोई लेने को तैयार नहीं
कैस बरामद होने के बाद बस के चालक व कंडक्टर समेत यात्रा कर रहे 39 यात्रियों से प्रशासनिक टीम ने कैस को लेकर पूछताछ की. जांच के क्रम पुलिस को पता चला कि सीट नंबर पांच पर यात्रा कर रहा यात्री गायब है. उसकी जानकारी किसी को नहीं मिली.
By Kunal Kishore | October 23, 2024 8:03 AM
Jharkhand News : विस चुनाव के दौरान धनबल व मादक पदार्थ की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन की पहल पर स्थानीय ख्रीस्त राजा उच्च विद्वालय के समीप वन चेकनाका में लगाए गये वाहन जांच अभियान के दौरान मंगलवार की सुबह रांची से गढ़वा जा रही अर्श यात्री बस से जांच टीम ने पैसों से भरा एक पिट्ठू बैग बरामद किया है. इसमें 14 लाख 99 हजार रुपये मिले है. आश्चर्य की बात यह है कि बैग मिलने के बाद से अब तक इस पैसे का कोई भी मालिक सामने नहीं आया है. बस से भारी मात्रा में नगद कैस मिलने के बाद यात्री भौचक्क रह गये.
क्या है मामला
मंगलवार की सुबह यहां दंडाधिकारी रितेश कुमार के नेतृत्व में सअनि नरेंद्र शर्मा, सीआरपीएफ की ई-16 बटालियन व जिला पुलिस बल के जवान वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान रांची से आ रही अर्श यात्री बस को यहां रोका गया. सअनि नरेंद्र शर्मा को जांच के क्रम में एक बिढू बैग में पैसे दिखा. तत्काल उन्होंने इसकी जानकारी दंडाधिकारी श्री कुमार को दी. कुमार ने मामले की जानकारी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद व पुनि सह थाना प्रभारी रंधीर कुमार को दी. मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने सभी यात्रियों से बैग से संबंधित जानकारी लेनी चाही, पर बैग का कोई भी दावेदार सामने नही आया. इसके बाद प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी व अधिकारियों के समक्ष नोट की वीडियोग्राफी करायी गयी. इसमें कुल 14 लाख, 99 हजार रूपये थे.
बस में सवार थे 39 यात्री, सभी से हुई पूछताछ
कैस बरामद होने के बाद बस के चालक व कंडक्टर समेत यात्रा कर रहे 39 यात्रियों से प्रशासनिक टीम ने कैस को लेकर पूछताछ की. जांच के क्रम पुलिस को पता चला कि सीट नंबर पांच पर यात्रा कर रहा यात्री गायब है. उसकी जानकारी किसी को नहीं मिली. कंडक्टर के अनुसार पांच नंबर सीट रांची से ही बुक था, पर उक्त सीट पर यात्री बैठा ही नहीं था. मामले की जानकारी आयकर विभाग रांची को दी गयी. रांची से आयकर की टीम के आने के बाद, पूछताछ व कागजी प्रक्रिया होने पर बस समेत सभी यात्रियों को छोड़ दिया गया.
सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद ने कैस बरामदगी पर कहा कि बैग से करीब 15 लाख रूपये मिले है. बरामद कैस किसका है, यह कहां ले जाया जा रहा था, इसकी जानकारी नही मिली है. मामले की जानकारी से वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. आयकर विभाग की टीम अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
कोडरमा में भी हुए थे पैसे बरामद
बता दें विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस और सुरक्षा ऐजेंसियां अलर्ट पर हैं. मंगलवार को कोडरमा से भी एक करोड़ से अधिक रुपये बरामद हुए हैं. इस दौरान नोट गिनने वाली मशीन मंगानी पड़ी थी.
यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .