बारियातू़ पिछले दिनों लगातार भारी बारिश के बाद शिबला पंचायत अंतर्गत भाटचतरा गांव से ब्रह्मनी टोला जानेवाली मिट्टी-मोरम सड़क बह गयी है. सड़क का एक बड़ा हिस्सा बहने से स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. ब्रह्मनी टोला के नरेश उरांव, जयनाथ उरांव, झलू घटवार, बिनोद उरांव, नरेश उरांव, करम सिंह भोगता, दशरथ गंझू, सविता देवी, रवींद्र उरांव, अरविंद उरांव, अर्जुन उरांव, सुकरमनी देवी, सरिता देवी, बढ़न यादव, शिवजतन यादव, चतरगुण यादव, लुढ़न यादव, राजेश घटवार, मुकेश घटवार, छोटी कुमारी समेत अन्य ने बताया कि इस टोले के 30 घर में करीब 170 लोग निवास करते हैं. टोले से बाहर जाने के लिए लोग इसी सड़क का उपयोग करते हैं. लगातार भारी बारिश के बाद मिट्टी-मोरम की यह सड़क बह गयी है. इससे गांव व मुख्य सड़क तक आना-जाना भी मुश्किल हो गया है. सड़क बह जाने से टोला में बाइक-ऑटो तक नहीं आ-जा सकता. यदि यहां कोई बीमार पड़ जाये तो टोला से करीब एक किमी दूर खटिया के सहारे ले जाना मजबूरी होगी. चारों ओर खेत होने के कारण उक्त टोले के ग्रामीण किनारे से भी आना-जाना नहीं कर पा रहे हैं. दैनिक कार्य रूके हैं. विद्यार्थी भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. ग्रामीणों ने उपायुक्त से जल्द से जल्द सड़क बनवाने की गुहार लगायी है.
संबंधित खबर
और खबरें