पर्यटन ही नहीं, झारखंड में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी हैं अपार संभावनाएं, नेतरहाट में बोले संतोष गंगवार

Santosh Gangwar in Netarhat: राज्यपाल को फिल्म की विषयवस्तु, लोकेशन चयन, तकनीकी पक्ष तथा स्थानीय कलाकारों की भागीदारी के बारे में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि फिल्म में झारखंड के स्थानीय कलाकारों एवं तकनीशियनों को भी अवसर दिया जा रहा है. यह राज्य की प्रतिभा के लिए प्रेरणादायक अवसर है.

By Mithilesh Jha | June 22, 2025 8:40 PM
an image

Santosh Gangwar in Netarhat: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि झारखंड में पर्यटन ही नहीं, फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं. वह रविवार को लातेहार जिले के नेतरहाट स्थित लोअर घाघरी क्षेत्र में चल रही हिंदी फीचर फिल्म ‘सहिया’ की शूटिंग देखने पहुंचे थे. फिल्म के सेट पर पहुंचकर राज्यपाल ने फिल्म निर्माण से जुड़ी पूरी टीम से संवाद किया और उनके प्रयासों की सराहना की.

प्रकृति की अनुपम देन है झारखंड – राज्यपाल

राज्यपाल ने कहा कि यह क्षेत्र प्रकृति की अनुपम देन है, जहां घाटियां, जलप्रपात और हरियाली सब कुछ है. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र न केवल पर्यटन के लिए, बल्कि फिल्म निर्माण के लिए भी अपार संभावनाओं से भरा है. उन्होंने फिल्म निर्माण के लिए अधिक से अधिक निर्माता-निर्देशकों को झारखंड आने का न्योता दिया. संजय शर्मा फिल्म ‘सहिया’ बना रहे हैं. फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में युवा अभिनेता शांतनु महेश्वरी, वरिष्ठ कलाकार नीरज काबी, रमन गुप्ता और अभिनेत्री रिंकू राजू हैं.

कलाकारों और फिल्मकारों से मिले राज्यपाल

राज्यपाल को फिल्म की विषयवस्तु, लोकेशन चयन, तकनीकी पक्ष तथा स्थानीय कलाकारों की भागीदारी के बारे में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि फिल्म में झारखंड के स्थानीय कलाकारों एवं तकनीशियनों को भी अवसर दिया जा रहा है. यह राज्य की प्रतिभा के लिए प्रेरणादायक अवसर है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फिल्म निर्माण दल का गवर्नर ने बढ़ाया मनोबल

राज्यपाल ने फिल्म निर्माण दल का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि झारखंड की प्राकृतिक संपदा, संस्कृति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण फिल्म उद्योग को नयी दिशा प्रदान करने में सक्षम है. आशा है कि झारखंड आने वाले वर्षों में एक प्रमुख फिल्म शूटिंग स्थल के रूप में उभरेगा.

इसे भी पढ़ें

गुमला में गवर्नर ने बालिका छात्रावास का किया लोकार्पण, कहा- शिक्षा और संस्कार से ही बनेगा सशक्त समाज

रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, झारखंड से मुंबई, जम्मूतवी और चंडीगढ़ जाना होगा मुश्किल, 4 स्पेशल ट्रेनें होंगी बंद

मानसून की बारिश से बदला मौसम, तापमान बढ़ा, लेकिन हो रहा ठंड का अहसास, जानें कहां हुई सबसे ज्यादा वर्षा

झारखंड में सक्रिय साइक्लोन और निम्न दबाव, रांची में जोरदार बारिश-वज्रपात, जानें कल कैसा रहेगा मौसम

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version