बकाया भुगतान की मांग को लेकर सुरक्षा कर्मियों ने किया प्रदर्शन

बकाया भुगतान की मांग को लेकर सुरक्षा कर्मियों ने किया प्रदर्शन

By SHAILESH AMBASHTHA | June 25, 2025 11:24 PM
an image

चंदवा़ पिछले कई वर्षाें से बंद पड़े एस्सार पावर प्लांट की सुरक्षा में लगे साक्षी व फ्रंटलाइन कंपनी के सुरक्षा प्रहरी तीन माह के बकाये मानदेय भुगतान की मांग को लेकर प्लांट गेट के समक्ष प्रदर्शन किया. इस संबंध में सुरक्षाकर्मी राजन यादव, अजीत यादव, अंकित यादव, संदीप यादव, आनंद यादव, नीरज प्रजापति, कैलाश प्रजापति, चंद्रदेव उरांव, मुकेश यादव, जयमंगल मुंडा, उपेंद्र महतो, शिवनाथ यादव समेत अन्य ने बताया कि उक्त प्लांट को नयी कंपनी ओरिसा एलॉय स्टील कंपनी ने टेक ओवर कर लिया है. 21 मार्च 2025 से हमलोगों से नयी कंपनी द्वारा कार्य लिया जा रहा है, पर अब तक हमलोगों का मानदेय भुगतान नहीं हो पाया है. भुगतान की मांग करने पर कंपनी प्रबंधन की ओर से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. बताते चलें कि पिछले मंगलवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकरी अजय कुमार रजक के नेतृत्व में ओरिसा एलॉय स्टील कंपनी प्रबंधन व समिति के लोगों के बीच बैठक भी हुई थी. इसमें 15 दिनों में भीतर प्रबंधन के लोगों को समिति व अन्य कर्मियों की समस्याओं का निष्पादन करने की बात कही गयी थी. सुरक्षा प्रहरियों का आरोप है कि बैठक के बाद भी प्रबंधन की ओर से हमारे मानदेय को लेकर कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखायी गयी है. सभी लोगों ने इस मामले में उपायुक्त से हस्तक्षेप करने की मांग की है. मौके पर रवि भगत, लालाजी तुरी, सुनील यादव, अरविंद यादव, नकुल प्रजापति समेत अन्य सुरक्षाकर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version