बिरहोर टोला में बीज का वितरण किया

बिरहोर टोला में बीज का वितरण किया

By SHAILESH AMBASHTHA | July 16, 2025 10:56 PM
an image

बालूमाथ़ लातेहार जिला परिषद की उपाध्यक्ष अनीता देवी बुधवार को बालूमाथ प्रखंड के बिरहोर टोला पहुंची. यहां कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की पहल पर बिरसा फसल विस्तार योजना के अंतर्गत बीज वितरण कार्यक्रम में शामिल हुईं. उन्होंने बिरहोर टोला के लोगों के बीच प्रति व्यक्ति आठ किग्रा उरद के बीज का वितरण किया. यह पहली बार हुआ है कि आदिम जनजाति लोगों के बीच पहुंंचकर विभाग के लोगों ने बीज का वितरण किया है. इस पर बिरहोर टोला के ग्रामीणों ने जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी का आभार व्यक्त किया. अनीता देवी ने कहा कि किसान हमारे देश के स्तंभ हैं. अजजा परिवार के सभी सदस्यों को हर संभव मदद दिलाने की बात कही. मौके पर मुखिया पति बासुदेव उरांव, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रघुनंदन राम समेत अन्य लोग मौजूद थे. अनियंत्रित होकर मालवाहक ट्रक पलटा

गारू. थाना क्षेत्र के मिरचईया घाटी में बुधवार को पटना से रायगढ़ जा रही एक मालवाहक ट्रक (सीइ10 बीवाइ-6347) अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक का ड्राइवर काफी तेज गति से वाहन चला रहा था इस दौरान एक ऑटो को बचाने में ट्रक पलट गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चालक को बाहर निकाला. चालक पूरी तरह नशे में धुत पाया गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version