लातेहार. जिला मुख्यालय स्थित बनवारी साहू महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सोमवार को साइबर सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सचिव अंजू गुप्ता ने साइबर सुरक्षा के संदर्भ में छात्राओं को सजग रहने की अपील की. कहा कि जागरूकता से ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है. प्राचार्य प्रो प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि आज के दौर में साइबर सुरक्षा की जानकारी महत्वपूर्ण है. सेमिनार को संबोधित करते हुए छात्र आयुष कुमार ने साइबर सुरक्षा विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी. महाविद्यालय की छात्रा बबली कुमारी ने साइबर सुरक्षा के प्रति सभी को सजग रहने की बात कही. संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद ने किया. मौके पर महाविद्यालय के व्याख्याता व कई विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम आगामी दो जून तक चलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें