ओके:::सरायकेला के ट्रक चालक की चंदवा में हत्या

चंदवा थाना क्षेत्र के पन्नाटांड़ नदी पुल पर शनिवार की तड़के एक वाहन चालक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी. चालक की जेब में पहचान पत्र मिला है.

By VIKASH NATH | June 7, 2025 10:20 PM
an image

फोटो : 7 चांद 1 : मृतक चालक चंद्रभुषण. 7 चांद 2 : ट्रक जिसपर हुई घटना. 7 चांद 3 : घटनास्थल के समीप मृतक का जूता व गिरा खून. प्रतिनिधि,चंदवा चंदवा थाना क्षेत्र के पन्नाटांड़ नदी पुल पर शनिवार की तड़के एक वाहन चालक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी. चालक की जेब में पहचान पत्र मिला है. उसकी पहचान सरायकेला के खरसावां आदित्यपुर के न्यू हाउसिंग कॉलोनी निवासी चंद्रभूषण मौवर (46) पिता-तेजन मौवर के रूप में हुई है. मृतक के शव के समीप ही एक ट्रक (जेएच-05एडब्ल्यू-5272) खड़ा था. ट्रक का शीशा क्षतिग्रस्त था. ट्रक पर सरिया लोड था. जानकारी के अनुसार चंद्रभूषण उक्त ट्रक लेकर अकेले रांची से मेदिनीनगर की ओर जा रहा था. चंदवा थाना अंतर्गत पन्नाटांड़ पुल पर शनिवार की तड़के स्थानीय लोगों ने उसे तड़पते देखा. उसके सिर पर पत्थर से कूचलने के निशान थे. ट्रक के आगे का शीशा भी टूटा था. तत्काल लोगों ने इसकी सूचना एंबुलेंस व पुलिस को दी. एंबुलेंस के आने के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा भेजवाया. यहां चिकित्सक ने उसका प्राथमिक उपचार किया. गंभीर स्थिति देख उसे रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स जाने के क्रम में अमझरिया घाटी के समीप ही उसकी मौत हो गयी. खबर लिखे जाने तक शव चंदवा सीएचसी में पड़ा था. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी थी. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. मृत चालक का एक जूता घटनास्थल पर पड़ा था. ट्रक के बांयी ओर व पीछे बड़ी मात्रा में खून गिरा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक के साथ अपराधी की हाथापाई भी हुई थी. ट्रक के केबिन में भी खून की छींटे पड़े थे. खून से सना पत्थर भी मिला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version