वाहन से स्क्रैप तस्करी मामले में सात गिरफ्तार, इनमें पांच पश्चिम बंगाल के

वाहन से स्क्रैप तस्करी मामले में सात गिरफ्तार, इनमें पांच पश्चिम बंगाल के

By SHAILESH AMBASHTHA | July 9, 2025 9:37 PM
feature

चंदवा़ लातेहार पुलिस कप्तान कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार चंदवा पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए अवैध स्क्रैप तस्करी मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सात में से पांच लोग पश्चिम बंगाल के हैं. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम सेरक-कामता पथ स्थित जंगल से अवैध स्क्रैप लदा एक वाहन जब्त किया गया था. चंदवा थाना में कांड संख्या 159/25 के तहत मामला दर्ज कर पूरे मामले पर जांच की गयी. इसके बाद कार्रवाई की गयी. बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैयाटांड़ समेत विभिन्न क्षेत्रों में विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. इनमें एक कबाड़ी संचालक समेत सात स्क्रैप चोर को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पुलिस ने एक पिकअप वाहन, चार मोपेड व बाइक के अलावे करीब पांच टन अवैध स्क्रैप भी जब्त किया है. अभियान में पुअनि अजीत कुमार, सअनि भीम यादव, सरोज सिंह समेत पुलिस जवान शामिल थे. पांच आरोपी बाहर के : पुलिस ने बताया कि पकड़े गये सात चोरों में पांच पश्चिम बंगाल के हैं. इनमें आसिफ इकबाल पिता अलाख शेख, सद्दाम खान पिता हुमायूं खान, रमजान शेख व सिद्दीक शेख पिता स्व झगड़ू शेख तथा अलीउल शेख पिता स्व माजू शेख (सभी मालदा, पश्चिम बंगाल) शामिल है. वहीं, सुनील उरांव पिता स्व सुनिया उरांव (बेलवाटिकर, चकला-चंदवा) व कबाड़ी संचालक शकील अहमद पिता स्व शफीक आलम (तिलैयाटांड़, चंदवा) शामिल है. ज्ञात हो कि बंद पड़े प्लांट से स्क्रैप की चोरी लगातार हो रही है. इसे कबाड़ी दुकानों में बेचा जा रहा है. आश्चर्य की बात यह है कि स्क्रैप तस्करी में अधिकांश चोर पश्चिम बंगाल से हैं. बताया जाता है कि काफी संख्या में पश्चिम बंगाल के लोग यहां रह रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version