प्रतिष्ठानों व घरों से सात बाल श्रमिक कराये गये मुक्त

उपायुक्त को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड के विभिन्न प्रतिष्ठानों व आवासीय परिसरों से सात बाल श्रमिक मुक्त कराये गये. बाल श्रमिक अधिनियम-1986 के तहत उक्त अभियान चलाया गया.

By ANUJ SINGH | May 11, 2025 8:17 PM
feature

चंदवा. उपायुक्त को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड के विभिन्न प्रतिष्ठानों व आवासीय परिसरों से सात बाल श्रमिक मुक्त कराये गये. बाल श्रमिक अधिनियम-1986 के तहत उक्त अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान मेन रोड निवासी शंभुशरण गुप्ता के घर से एक बालिका श्रमिक, मेसर्स चंदन मसाला अलौदिया के घर से दो बाल श्रमिक व मेसर्स राजू गरम मसाला अलौदिया से चार बालिका श्रमिक मुक्त कराये गये. उक्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है. इस दौरान श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बाल मजदूरी अपराध की श्रेणी में आता है. विभिन्न होटलों, दुकानों व घरों में भी अभियान चलाया जायेगा. अभियान के दौरान श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, कार्यालय कर्मी रंजीत कुमार, अशोक विश्वकर्मा, वैदिक सोसाइटी के प्रेम प्रकाश, चाइल्ड हेल्पलाइन के मुक्ति प्रकाश खलखो, अनुज कुमार तिग्गा व स्थानीय थाना के पुलिस जवान मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version