एके-47 व एके-56 के साथ टीएसपीसी के छह उग्रवादी गिरफ्तार

उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के छह उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By ANUJ SINGH | April 12, 2025 7:37 PM
an image

लातेहार. उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के छह उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार उग्रवादियों में टीएसपीसी के सब-जोनल कमांडर नारायण भोक्ता उर्फ आदित्यजी, आलोक यादव उर्फ अमरेश यादव, एरिया कमांडर अमित दुबे उर्फ छोटे बाबा, महेंद्र ठाकुर, संजय उरांव उर्फ भगतजी और इमरान अंसारी शामिल है. उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बालुमाथ-लातेहार थाना क्षेत्र के हेसाबार जंगल में हरवे-हथियार के साथ कुछ उग्रवादी भ्रमणशील हैं. सभी एरिया की रेकी कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के बाद टीम गठित की गयी और हाेलंग-हेसाबार के जंगल से छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि उग्रवादियों की ओर से अलग-अलग नाम बदलकर गढ़वा, लातेहार, चतरा और पलामू जिला के व्यवसायियों व अन्य लोगो से लेवी के लिए दबाव बनाया जा रहा था. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एके-47, एके-56 समेत अलग-अलग हथियार के 1102 जिंदा गोली, .315 के चार राइफल, एक ऑटोमैटिक रिवॉल्वर, तीन पाउच, एक मोटरसाइकिल के अलावा टीएसपीसी का खाली लेटर पैड व पर्चा समेत कई सामान बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार उग्रवादी पहले भी जेल जा चुके है. आलोक यादव के खिलाफ गढ़वा व लातेहार जिला के कई थाना में 11, इमरान अंसारी के खिलाफ 7, संजय उरांव के खिलाफ 7, अमित दुबे के खिलाफ 5 तथा नारायण भोक्ता के खिलाफ 5 मामले दर्ज है. उन्होंने बताया कि इन उग्रवादियों की गिरफ्तारी से जिले में टीएसपीसी काफी कमजोर हो गया है. छापामारी टीम मे एसडीपीओ विनोद रव्वानी, पुनि परमानंद बिरूआ, बालुमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार, बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, पुअनि अनुभव सिन्हा, रंजन कुमार पासवान, होसेन डांग, गौतम कुमार, राजा दिलावर, विक्रांत कुमार समेत कई जवान और पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version