बालूमाथ. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा ग्राम पंचायत कमेटी गठन के लिए बैठक रविवार को बालू चम्पा टोला में की गयी. इसकी अध्यक्षता करमदेव भगत ने की. लातेहार जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी सह बालूमाथ प्रखंड पर्यवेक्षक पंकज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस कमजोर हुई, तो देश में सांप्रदायिक ताकतें मजबूत हुई. कांग्रेस संगठन विस्तार और जमीनी स्तर पर कांग्रेस मजबूती से देश मजबूत होगा. पंकज तिवारी ने आगे कहा कि सभी वर्गों के प्रतिनिधित्व करके ग्राम कमेटी का गठन कर राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करे. बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष मो. आमिर हयात ने कहा कि ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी गठन का उद्देश्य पंचायत स्तर तक पार्टी के विचारधारा और नीति-सिद्धांतों को सशक्त रूप से स्थापित करना है. लातेहार जिला कामगार कर्मचारी एवम कांग्रेस जिलाध्यक्ष कामिल अंसारी ने कहा कि कांग्रेस संगठन के मजबूती प्रदान करना हम सब का जिम्मेदारी है. सर्वसम्मति से सब्बीर अंसारी को बालू ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष चुना गया. साथ ही 12 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें