हेरहंज ़ बीडीओ सह सीओ अमित कुमार अबुआ व पीएम आवास निर्माण कार्य में शिथिलता पर सख्त नजर आ रहे हैे. उन्होंने कहा कि आवास निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान यह जानकारी मिल रही है कि कई लाभुक आवास निर्माण में संजीदगी नहीं दिखा रहे हैं. पैसा मिलने के बाद भी टाल-मटोल कर रहे हैं. बताया कि कई आवास योजना के लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि प्राप्त हो चुकी है, पर उन्होंने अब तक आवास निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की है. स्पष्ट कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. कहा कि ऐसे लाभुकों से योजना के तहत दी गयी राशि की रिकवरी की जायेगी. अगर लाभुक निर्धारित समय में राशि वापस नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कहा कि समयबद्धता अत्यंत जरूरी है. योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिले, इसके लिये कठोर निगरानी भी रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि चिरू पंचायत में 31, हेरहंज 18, सलैया 52, सेरनदाग 15 और तासु में 46 कुल 162 लाभुकों ने अब तक प्रथम किस्त की राशि लेने के बाद भी काम शुरू नहीं किया है. निर्माण कार्य शुरू नहीं करनेवाले लाभुक से समय रहते निर्माण कार्य प्रारंभ करने या राशि लौटाने की बात कही है.
संबंधित खबर
और खबरें