अंधेरे में विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

सदर प्रखंड के विशुनपुर गांव में अवस्थित मॉडल डिग्री महिला कॉलेज में सेमेस्टर वन परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

By DEEPAK | July 18, 2025 9:44 PM
feature

वरीय संवाददाता, लातेहार

सदर प्रखंड के विशुनपुर गांव में अवस्थित मॉडल डिग्री महिला कॉलेज में सेमेस्टर वन परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा देने आये विद्यार्थियों को पहले ही दिन डिग्री महिला कॉलेज में अव्यवस्था का सामना करना पड़ा. अव्यवस्था का आलम ऐसा था कि परीक्षा से पूर्व कुछ छात्रों ने अफवाह फैला दी कि परीक्षा रद्द कर दी गयी है. परंतु परीक्षा केंद्र पर पहुंचने पर परीक्षार्थियों को पता चला की परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा केंद्र में सभी परीक्षार्थी निर्धारित समय नौ बजे पहुंच गये थे. लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने कोई व्यवस्था नहीं की. आलम यह रहा की परीक्षा एक घंटे विलंब से शुरू हुआ. परीक्षा केंद्र में मौजूद विद्यार्थी श्याम कुमार, आरती कुमारी, शहीद अंसारी, डिंपल कुमार, श्वेता कुमारी व सोनम कुमारी ने बताया कि परीक्षा हॉल में झाडू तक नहीं लगाया गया था. परीक्षा के लिए जिस कमरा में बैठाया गया था, उसमें बिजली की उचित व्यवस्था नहीं थी. परीक्षा केंद्र में पानी समेत अन्य आवश्यक सुविधाओं का अभाव था. कॉलेज में जनेटर होते हुए भी परीक्षार्थियों को अंधेरे में परीक्षा लिखनी पड़ी है. परीक्षर्थियों ने कहा कि कॉलेज में कोई व्यवस्था नहीं है. महिला कॉलेज को कैसे परीक्षा केंद्र बनाया गया. यह समक्ष से परे है. छात्र छात्राओं ने कहा कि अव्यवस्था के कारण एक घंटे विलंब से परीक्षा हुई. परीक्षा के लिए सिटिंग अरेंजमेंट भी सही तरीके से नहीं किया गया था. जिसके चलते परीक्षार्थियों को अपना स्थान खोजने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. उत्तर पुस्तिका भी विलंब से मिला और परीक्षा लिखने के लिए पूरा समय भी नहीं दिया गया.

क्या कहते है प्राचार्या

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version