लातेहार में तीन एकलव्य विद्यालयों में 19 जुलाई से पढ़ाई शुरू, तैयारी पूरी

लातेहार में तीन एकलव्य विद्यालयों में 19 जुलाई से पढ़ाई शुरू, तैयारी पूरी

By SHAILESH AMBASHTHA | July 17, 2025 9:45 PM
an image

लातेहार ़ जिले के आदिवासी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लातेहार जिले में तीन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (इएमआरएस) की स्थापना की गयी है. इन विद्यालयों में कक्षा छह से बारहवीं तक की पढ़ाई सीबीएसइ पैटर्न पर करायी जायेगी. जिला प्रशासन ने तीनों विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य शुरू कराने की तैयारी पूरी कर ली है. इन विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क आवास, भोजन, पुस्तक, वर्दी आदि की सुविधा दी जायेगी. तीनों विद्यालय लातेहार प्रखंड के नेगाई, बरवाडीह प्रखंड के मंगरा और गारू प्रखंड में खोले गये हैं. नये शैक्षणिक सत्र में पठन-पाठन शुरू करने को लेकर शिक्षकों एवं कर्मियों की बहाली कर दी गयी है. सांसद और विधायक शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ करेंगे : लातेहार के नेगाई स्थित विद्यालय में 19 जुलाई को चतरा सांसद कालीचरण सिंह एवं विधायक प्रकाश राम के द्वारा शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ किया जायेगा. बरवाडीह में 22 जुलाई और गारू में 23 जुलाई से पढ़ाई शुरू की जायेगी. इसमें प्रवेश के लिए पहले ही परीक्षा आयोजित की गयी थी, जिसमें सफल छात्र-छात्राओं का नामांकन हो चुका है. लातेहार में 155, बरवाडीह में 166 और गारू में 144 बच्चों का नामांकन हुआ है. विद्यालय भवन, आवासीय परिसर, शिक्षकों और कर्मियों के रहने की व्यवस्था पूरी कर ली गयी है. क्या कहते हैं अधिकारी : आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई ने बताया कि इन विद्यालयों का उद्देश्य अनुसूचित जनजाति के बच्चों को उत्कृष्ट आवासीय शिक्षा देना है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाओं की जांच कर शिक्षकों एवं कर्मियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं. इससे आदिवासी बच्चों का शैक्षणिक और सामाजिक विकास तेजी से होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version