बालूमाथ/हेरहंज. झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लाइ फेडरेशन (झारोटेफ) लातेहार जिला इकाई के पदधारियों ने बालूमाथ व हेरहंज प्रखंड कार्यालय को मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा है. बालूमाथ में कार्यक्रम का नेतृत्व झारोटेफ के प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार यादव, सचिव योगेंद्र कुमार कर रहे थे. उनके साथ जिला प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह व विजय कुमार मौजूद थे. वहीं हेरहंज प्रखंड का नेतृत्व प्रखंड सचिव श्यामा सिहं कर रहे थे. वहां जिला प्रतिनिधि के रूप में कुंदन प्रसाद मौजूद थे. ज्ञापन सौंपने से पूर्व सदस्यों ने ध्यानाकर्षण रैली निकाली. कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों की तीन प्रमुख मांगों को सरकार के समक्ष मजबूती से रखना है. इनमें राज्य भर के प्राथमिक से लेकर माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देने, कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति 62 वर्ष करने व केंद्रीय कर्मचारियों की तरह ही राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता लागू करने की मांगें शामिल है. झारोटेफ के जिलाध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव व जिला सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि यदि कर्मचारियों की मांग जल्द पूरी नहीं हुई, तो राज्य भर के कर्मचारी इस मांग को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे. मौके पर अभय कुमार यादव, योगेंद्र प्रसाद, विजय प्रकाश, राकेश पाल, द्रुपद कुमार, पवन कुमार, संजय कुमार, देवनारायण मिस्त्री व हेरहंज में कुंदन प्रसाद, राजकुमार, अजय राम, शंकर राम, श्यामा सिंह, देवेंद्र दुबे, सुनील कुमार, गणेश सिंह, सुगन प्रसाद, बबन राम, दिनेश राम, बिपिन सिंह, विनोद राम आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें