लातेहार ़ जिला मुख्यालय के धर्मपुर रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में अंग्रेजी सप्ताह का आयोजन दो चरणों में संपन्न हुआ. श्रीकृष्ण चंद्र गांधी ऑडिटोरियम में गत छह जुलाई से चल रहे अंग्रेजी सप्ताह के अंतिम दिन दो चरणों में कार्यक्रम को पूरा किया गया. प्रथम चरण में कक्षा स्तर पर विभिन्न विषयों पर भैया-बहनों ने तैयारियां कीं और प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों के बीच अंग्रेजी प्रतियोगिता करायी गयी. द्वितीय चरण में विद्यालय की दशम कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘दो मित्रों की बातचीत’ और ‘लाइब्रेरी’ विषय पर प्रस्तुति दी. इसमें प्रशांत गुप्ता, बंसीलाल कुजूर, ज्योतिका कुमारी और स्वाति कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. नवम कक्षा में ‘अंग्रेजी वाक्य की शुद्ध-अशुद्ध’ प्रतियोगिता में लक्ष्मी और पीहू कुमारी विजेता रहीं. अष्टम कक्षा में ‘कैफे’ विषय पर दिव्यांशी और काजल कुमारी, कक्षा छह में ‘वाक्य लेखन’ में राजलक्ष्मी और ज्योतिका ने प्रथम स्थान हासिल किया. पंचम से प्रथम कक्षा तक अंग्रेजी विषय पर हुई प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया. प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने कहा कि अंग्रेजी सप्ताह का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाना, संचार कौशल सुधारना और भाषा के सांस्कृतिक पहलुओं से परिचित कराना है. ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा में संवाद करने के लिए प्रेरित करते हैं. कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी प्रमुख सलमान होजाई एवं सह प्रमुख धर्म प्रकाश प्रसाद ने किया. इसमें सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें