नक्सलियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान : आइजी

लातेहार पुलिस जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा के इनकाउंटर को बड़ी सफलता मान रही है.

By ANUJ SINGH | May 24, 2025 9:14 PM
an image

लातेहार. लातेहार पुलिस जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा के इनकाउंटर को बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस मुख्यालय में पलामू जोन के आइजी सुनील भास्कर, रेंज डीआइजी वाइएस रमेश व लातेहार एसपी कुमार गौरव ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर शनिवार को घटना की पूरी जानकारी दी. आइजी श्री भास्कर ने कहा कि डीजीपी अनुराग गुप्ता, एडीजी संजय लाटकर व आइजी एवी होमकर के निर्देश पर चलाये जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के खिलाफ शनिवार को बड़ी उपलब्धि मिली. पुलिस की इनपुट पर कार्रवाई करते हुए जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत दो उग्रवादियों को पुलिस ने मार गिराया. उन्होंने कहा कि शेष बचे उग्रवादी या नक्सली मुख्यधारा में लौटकर परिवार के साथ जीवन जीयें. ऐसा नहीं करने पर पुलिसिया अभियान जारी रहेगा. डीआइजी वाइएस रमेश ने कहा कि पप्पू लोहरा का राज्य के कई जिलों में आतंक था. उसके मारे जाने के बाद जेजेएमपी को बड़ा झटका लगा है. जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा पुलिस के साथ हुए कई मुठभेड़ में शामिल रहा है. वह कई निर्दोषों की हत्या का गुनहगार था. एसपी श्री गौरव ने कहा कि जिले में लगातार एंटी नक्सल अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान कई उग्रवादियों व नक्सलियों ने पिछले छह माह के अंदर सरेंडर किया है. पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि पप्पू लोहरा अपने दस्ते के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस की सूचना के सत्यापन के बाद ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस इचाबार जंगल पहुंची. पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों उग्रवादी मारे गये. ………. अंदर के लिए मुख्य खबर: पुलिस और उग्रवादी मुठभेड़ के दौरान गोलियों की आवाज दूर तक सुनायी दे रही थी लातेहार. लातेहार थाना क्षेत्र के इचाबार गांव के घोड़दाहा जंगल में शनिवार की सुबह पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है. जिस वक्त मुठभेड़ हो रही थी, उस वक्त गोलियों की आवाज से इलाका थर्रा गया था. गोली चलने की आवाज दूर-दूर तक सुनायी पड़ रही है. अहले सुबह हो रही गोलीबारी की आवाज सुन ग्रामीण भी अचंभित हो गये थे. आसपास के गांव गुलरियाटांड़ और सलैया गांव के लोग दूर से ही एकजुट होने लगे थे. ग्रामीणों ने बताया कि अहले सुबह गोली चलने की आवाज सुनने यह समझ में आ गया था कि पुलिस को ओर से कोई बड़ी कार्रवाई की जा रही है. इधर, नावागढ़ गांव के चौक-चौराहों पर पप्पू लोहरा के मारे जाने की चर्चा सुबह से होने लगी थी. हालांकि लोग खुलकर कुछ भी बोलने से कतरा रहे थे. वहीं इचाबार गांव के आदिवासी दंपती अहले सुबह जंगल लकड़ी चुनने गये थे. मुठभेड़ के बाद दोनों जंगल से लकड़ी लेकर लौट रहे थे. पूछे जाने पर दोनों ने कहा कि वे लोहरदगा सीमाना के जंगल की ओर गये थे. उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इधर, गोलियों की आवाज सुन गांव के लोग घटनास्थल की ओर जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक किया. पप्पू पर इन जिलों में दर्ज है केस : पप्पू लोहरा पर लातेहार के विभिन्न जिलों में 88 केस दर्ज है. इनमें रांची के खलारी और पुंदाग में एक-एक, पलामू में चार, चतरा के पिपरवार थाना में एक, गुमला में एक और लोहरदगा में दो केस दर्ज है. इनमें हत्या, आगजनी, लेवी वसूली, आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट के मामले दर्ज हैं. वहीं जेजेएमपी के सब-जोनल कमांडर प्रभात गंझू के खिलाफ लातेहार व लोहरदगा जिला के विभिन्न थानों में कुल 15 मामले दर्ज हैं. दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट व 17 सीएलएक्ट तथा यूएपी एक्ट के मामले दर्ज हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version