एरूद-कीता पथ की हालत दयनीय, पैदल चलना भी हुआ मुश्किल

एरूद-कीता पथ की हालत दयनीय, पैदल चलना भी हुआ मुश्किल

By SHAILESH AMBASHTHA | July 30, 2025 10:45 PM
an image

चंदवा़ प्रखंड में कई गांव ऐसे हैं जो आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. कई गांव ऐसे हैं जहां पहुंच पथ का अभाव है. कई गांव तक पहुंच पथ काफी जर्जर हो चुकी है. सेरक पंचायत में एरूद-कीता पथ की हालत भी काफी दयनीय हो चुकी है. इस पथ से सेरक पंचायत के एरूद, कीता, मूर्तिया, अंबाटांड़, कुरामु, निंद्रा समेत अन्य गांव के लोग पंचायत व प्रखंड मुख्यालय आते-जाते हैं. बारिश के बाद इस ग्रेड वन पथ पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. कई स्थान पर पत्थर निकले हैं. पैदल चलना भी काफी मुश्किल हो रहा है. ग्रामीण किसी प्रकार पगडंडियों के सहारे आवागमन को मजबूर हैं. लगातार हो रही बारिश से सड़क और जर्जर हो गयी है. अगर किसी की तबीयत बिगड़ जाये तो आपातकालीन स्थिति में अस्पताल पहुंचना भी काफी कष्टकारी है. ग्रामीणों ने तत्काल इस सड़क के मरम्मत की मांग उपायुक्त से की है. इस संबंध में मुखिया अनीता भगत ने बताया कि सड़क की समस्या के प्रति वे गंभीर है. उन्होंने पूर्व में दो-तीन बार डीएमएफटी फंड से पंचायत में उक्त सड़क निर्माण को लेकर विभाग को आवेदन दिया है. स्थल निरीक्षण भी किया गया था. सड़क निर्माण का भरोसा भी मिला था, पर अब तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं हो पाया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version