चंदवा़ प्रखंड में कई गांव ऐसे हैं जो आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. कई गांव ऐसे हैं जहां पहुंच पथ का अभाव है. कई गांव तक पहुंच पथ काफी जर्जर हो चुकी है. सेरक पंचायत में एरूद-कीता पथ की हालत भी काफी दयनीय हो चुकी है. इस पथ से सेरक पंचायत के एरूद, कीता, मूर्तिया, अंबाटांड़, कुरामु, निंद्रा समेत अन्य गांव के लोग पंचायत व प्रखंड मुख्यालय आते-जाते हैं. बारिश के बाद इस ग्रेड वन पथ पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. कई स्थान पर पत्थर निकले हैं. पैदल चलना भी काफी मुश्किल हो रहा है. ग्रामीण किसी प्रकार पगडंडियों के सहारे आवागमन को मजबूर हैं. लगातार हो रही बारिश से सड़क और जर्जर हो गयी है. अगर किसी की तबीयत बिगड़ जाये तो आपातकालीन स्थिति में अस्पताल पहुंचना भी काफी कष्टकारी है. ग्रामीणों ने तत्काल इस सड़क के मरम्मत की मांग उपायुक्त से की है. इस संबंध में मुखिया अनीता भगत ने बताया कि सड़क की समस्या के प्रति वे गंभीर है. उन्होंने पूर्व में दो-तीन बार डीएमएफटी फंड से पंचायत में उक्त सड़क निर्माण को लेकर विभाग को आवेदन दिया है. स्थल निरीक्षण भी किया गया था. सड़क निर्माण का भरोसा भी मिला था, पर अब तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं हो पाया है.
संबंधित खबर
और खबरें