लातेहार ़ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सदस्य दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर मंगलवार को जिला खेल स्टेडियम मे शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर लातेहार जिला वॉलीबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके संघर्षपूर्ण जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए. उनके साथ जीवन में कई परेशानियां आयी परंतु उन्होंने कभी हार नहीं मानी और हमेशा झारखंड के शोषित, वंचित लोगों के लिए आंदोलन करते रहे. संघ के सचिव प्रवीण मिश्रा ने कहा कि झारखंड के महान जननायक दिशोम गुरु के बिना झारखंड की कल्पना अधूरी हैं. उनके निधन से झारखंड ने अपना एक मजबूत स्तंभ सह अभिभावक खो दिया है. मौके पर रंजीत पांडेय, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार, लातेहार जिला खेल समन्यवक लखेश्वर मंडल, एथलेटिक्स प्रशिक्षक आलोक कुमार सिंह, भरत प्रसाद गुप्ता, कमलेश उरांव, कामिल अंसारी, सूरज कुमार समेत वॉलीबाल, फुटबॉल व एथलेटिक्स खेल के बालक व बालिका खिलाड़ी उपस्थित थी. गुलायची मंदिर का 21वां वार्षिकोत्सव आठ को चंदवा़ अलौदिया ग्राम स्थित श्रीश्री 108 गुलायची बाबा मंदिर का 21वां वार्षिकोत्सव आठ अगस्त को मनाया जायेगा. मंदिर समिति के सदस्यों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. समिति के दिलीप पाठक, कुलमान साहू ने बताया कि वार्षिकोत्सव के मौके पर सात अगस्त को सुबह आठ बजे मंदिर प्रांगण से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जायेगी. इसके पश्चात 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन होगा. आठ अगस्त को अखंड पूर्णाहुति के उपरांत शाम में भंडारा का आयोजन किया जायेगा. मंदिर समिति ने धर्मप्रेमियों से कलश यात्रा एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है.
संबंधित खबर
और खबरें