लातेहार. प्रांतीय यादव महासभा के बैनरतले 1962 में रेजांगला में शहीद हुए यादव वीर जवानों के लहू मिश्रित मिट्टी से भरी कलश के साथ प्रांतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर दास के नेतृत्व में कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा का सदर प्रखंड के होटवाग पेट्रोल पंप के पास स्वागत किया गया. वहीं लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की. इसके क्लश का भ्रमण कराया गया. कलशयात्रा में लोगों ने वीर शहीदों के सम्मान में अहीर रेजिमेंट की मांग और जातिगत जनगणना, लातेहार जिला में ओबीसी आरक्षण की मांग की. कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से आगामी 18 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर में आयोजित यादव महाजुटान कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही गयी. मौके पर किरण यादव, बलवंत यादव, मीरा देवी, राजधनी यादव, बिमलेश यादव, रंजन यादव, वृंदबिहारी यादव, मोहर सिंह यादव, रामप्रवेश यादव, पवन कुमार यादव, सुजीत यादव, हीरा प्रसाद यादव, प्रमोद यादव, जनेश्वर यादव, प्रदीप यादव, मिथलेश यादव, रंजीत यादव, सन्तोष यादव, दरोगी यादव, हरिशंकर यादव, सत्येन्द्र यादव, मनोज यादव, रघुवीर यादव, समोधि यादव, बच्चन यादव, उमेश यादव, शिवनंदन यादव, उषा देवी व सागर यादव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें