बारियातू. विधायक प्रकाश राम ने शनिवार को गोनिया पंचायत के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान वह नावाडीह, चुंबा, गड़गोमा, बिरबिर, छाताबर व बारा गांव गये और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. अधिकांश गांवों में सड़क, शिक्षा व पेयजल की गंभीर समस्याएं देखने को मिली. चुंबा मध्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी की शिकायत ग्रामीणों ने विधायक से की. विधायक ने इस पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को फोन कर दो दिनों के भीतर यहां दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कई अन्य समस्याओं के समाधान का निर्देश विधायक ने अधिकारियों को दिया. कुछ लंबित समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीणों से 19 मई को प्रखंड सह अंचल सभागार में आयोजित जनता दरबार में लिखित आवेदन के साथ उपस्थित होने की बात कही. मौके पर देवनंदन प्रसाद, अनिल प्रसाद, योगेंद्र भोग्ता, भाजपा युवा नेता सोनू प्रजापति, किशोर प्रसाद, अनिल यादव, विजय भुइयां, महाबीर उरांव, निर्मल यादव, बिनोद साव, जगदीश उरांव, तुला गंझू, महेंद्र यादव, उपेंद्र राणा, राजेंद्र राणा, अशोक ठाकुर, दिनेश प्रजापति, प्रकाश प्रजापति आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें