बरवाडीह. प्रखंड के मंगरा पंचायत स्थित डोरामी गांव में 3.10 करोड़ की लागत से वर्ष 2016 में मॉडल विद्यालय के भवन निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था, जो नौ वर्षो में भी पूरा नहीं हो सका. भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से विद्यालय की पढ़ाई वर्तमान समय में राजकीय उच्च विद्यालय में हो रही है. विद्यालय में वर्ग छठी से 12वीं तक के 150 छात्र अध्यनरत हैं. प्रखंड में मॉडल विद्यालय का शुभारंभ होने के बाद राज्य सरकार की ओर से विद्यालय के नये भवन के लिए जमीन का प्रस्ताव मांगा गया था. इसके बाद प्रखंड के मंगरा पंचायत के डोरामी गांव में पांच एकड़ भूमि का चयन कर प्रस्ताव भेजा गया था. कार्य प्रारंभ होने के दो वर्ष बाद भवन का निर्माण कार्य बंद हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें