नौ वर्ष बाद में बनकर तैयार नहीं हुआ विद्यालय का भवन

प्रखंड के मंगरा पंचायत स्थित डोरामी गांव में 3.10 करोड़ की लागत से वर्ष 2016 में मॉडल विद्यालय के भवन निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था, जो नौ वर्षो में भी पूरा नहीं हो सका.

By ANUJ SINGH | April 15, 2025 8:42 PM
an image

बरवाडीह. प्रखंड के मंगरा पंचायत स्थित डोरामी गांव में 3.10 करोड़ की लागत से वर्ष 2016 में मॉडल विद्यालय के भवन निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था, जो नौ वर्षो में भी पूरा नहीं हो सका. भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से विद्यालय की पढ़ाई वर्तमान समय में राजकीय उच्च विद्यालय में हो रही है. विद्यालय में वर्ग छठी से 12वीं तक के 150 छात्र अध्यनरत हैं. प्रखंड में मॉडल विद्यालय का शुभारंभ होने के बाद राज्य सरकार की ओर से विद्यालय के नये भवन के लिए जमीन का प्रस्ताव मांगा गया था. इसके बाद प्रखंड के मंगरा पंचायत के डोरामी गांव में पांच एकड़ भूमि का चयन कर प्रस्ताव भेजा गया था. कार्य प्रारंभ होने के दो वर्ष बाद भवन का निर्माण कार्य बंद हो गया.

क्या कहते हैं ग्रामीण:

डोरामी गांव के गौरव सिंह, ललन तूरी, शांति देवी व सोहबिनिया देवी ने बताया कि गांव में मॉडल विद्यालय का निर्माण कार्य शुरू होने से शिक्षा के विकास की उम्मीद जगी थी. लेकिन, नौ वर्षों से भवन निर्माण का कार्य ठप है. इस मामले को लेकर गत दिनों चतरा सांसद कालीचरण सिंह से मुलाकात कर भवन निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की गयी है. मॉडल विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एआर मेहता ने बताया कि विद्यालय का अपना भवन नहीं रहने से बच्चों को आवासीय विद्यालय की सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version