ऐसे टूर्नामेंट से निखरती है ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा : डाॅ मनीष

ऐसे टूर्नामेंट से निखरती है ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा : डाॅ मनीष

By SHAILESH AMBASHTHA | July 14, 2025 9:24 PM
feature

चंदवा़ प्रखंड के हुटाप पंचायत अंतर्गत एकमहुआ गांव स्थित खेल मैदान में सोमवार को अकेला दिलबहार क्लब के बैनर तले फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सक डॉ मनीष और पूर्व उपप्रमुख मृत्युंजय कुमार थे. दोनों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर टूर्नामेंट की शुरुआत की. पहला मैच खलारी और लोहरदगा की टीमों के बीच खेला गया़ इसमें खलारी की टीम विजयी रही. उद्घाटन पर डॉ मनीष ने कहा कि ग्रामीण युवाओं में फुटबॉल को लेकर खास उत्साह होता है. ऐसे आयोजन प्रतिभाओं को मंच देने का काम करते हैं. आयोजन समिति के सुमित टोप्पो ने बताया कि टूर्नामेंट में बालक वर्ग और 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए अलग-अलग मुकाबले रखे गये हैं. बालक वर्ग के लिए प्रवेश शुल्क 2500 और वरिष्ठ वर्ग के लिए 1200 रुपये निर्धारित किया गया है. बालक वर्ग में 32 टीमें और सीनियर वर्ग में 16 टीमें भाग लेंगी. आयोजन का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को मंच देना और वरिष्ठ खिलाड़ियों को सम्मान देना है. मौके पर सकिंदर मुंडा, संजय साव, जितेंद्र प्रसाद, मुकेश गंझू, सुरेश गंझू, नितिन टोप्पो, पप्पू टोप्पो, धर्म ज्योतिष टोप्पो, सुदीप मिंज, आशु टोप्पो, निर्मल तिर्की, राजा टोप्पो समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version