32 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में जेएसपीएल के कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन-इंटरप्राइज प्रमोशन से जुड़े प्रतिभागियों को स्वरोजगार की दिशा में सशक्त बनाने के लिए 32 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया गया.

By VIKASH NATH | June 7, 2025 10:17 PM
an image

तसवीर-7 लेट-9 उपस्थित अधिकारी व अन्य लातेहार. ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में जेएसपीएल के कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन-इंटरप्राइज प्रमोशन से जुड़े प्रतिभागियों को स्वरोजगार की दिशा में सशक्त बनाने के लिए 32 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया गया. शनिवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया. मौके पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. मौके पर यंग प्रोफेशनल गंगा नाग, संस्थान के वरिष्ठ फैकल्टी संतोष कुमार एवं पिंकू कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित किया. गंगा नाग ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी प्रतिभागियों को अपने क्षेत्र की महिला समूहों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित और जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वरिष्ठ फैकल्टी संतोष कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान उद्योग स्थापना, छोटे-बड़े रोजगार के अवसरों, बाजार जोखिम और प्रतिस्पर्धा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष देने की बात कही. प्रशिक्षणार्थियों को बाजार सर्वेक्षण के माध्यम से व्यावसायिक रणनीतियों का व्यावहारिक अनुभव दिया गया जिससे वे आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकें. संस्थान द्वारा जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार अपनाने हेतु आमंत्रित किया और उन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की घोषणा की. मौके पर रजनीश कुमार सिंह, प्रशिक्षक गौतम केशरी, भीष्म नारायण, ललिता देवी एवं पूनम देवी उपस्थित थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version