श्मशान घाट जमीन पर अतिक्रमण किये जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

प्रखंड के पुरानी बस्ती समेत आसपास के ग्रामीणों ने प्रखंड के अंचलाधिकारी मनोज कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भरत राम को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पत्र दिया है.

By VIKASH NATH | July 31, 2025 4:42 PM
an image

तसवीर-31 लेट-4 आवेदन देते लोग बरवाडीह. प्रखंड के पुरानी बस्ती समेत आसपास के ग्रामीणों ने प्रखंड के अंचलाधिकारी मनोज कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भरत राम को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पत्र दिया है. आवेदन पत्र में कहा गया है कि प्रखंड के सबसे पुराना शमशान घाट क्षेत्र में अतिक्रमण कर जमीन का कब्जा किया जा रहा है. इस संबंध में पुरानी बस्ती के शिवनारायण प्रसाद, बबलू पंकज गुप्ता, रवि शेखर, विवेक कुमार गुप्ता, ईश्वरी प्रसाद, निरंजन प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, सुदामा प्रसाद,अजय प्रसाद व सोनू सिंह समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि पीढ़ी दर पीढ़ी से इस शमशान घाट में अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं. वर्षों पुरानी श्मशान घाट में स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह द्वारा विधायक निधि से शवदाह गृह का भी निर्माण कराया गया है. लेकिन वर्तमान समय में कुछ दबंग बिचौलियों द्वारा गलत तरीके से श्मशान घाट के जमीन को अतिक्रमण किया जा रहा है. यहीं नहीं, अवैध कब्जा कर चारदीवारी निर्माण कर श्मशान घाट के रास्ता व सामने की जमीन को कब्जा किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों पुरानी जमीन पर कब्जा किये जाने से समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने अधिकारियों से इसमें तत्काल हस्तक्षेप करते हुए तत्काल रोक लगाने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version