फोटो : 11 चांद 3 : कार्यक्रम में शामिल लोग. प्रतिनिधि बारियातू, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले प्रखंड मुख्यालय स्थित सायं शाखा परिसर में गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया. स्वयंसेवकों ने परंपरानुसार भगवा ध्वज को गुरू स्वरूप माना. खुद का समर्पण किया. कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज स्थापना व ध्वज प्रणाम से हुई. खंड कार्यवाह सोनू कुमार के साथ-साथ सभी स्वयंसेवकों ने राष्ट्रभक्ति गीत देश हमें देता है सब कुछ, हम भी कुछ देना सीखें, सामूहिक रूप से गाया. लोगों को देशसेवा के प्रति प्रेरित किया. सह जिला कार्यवाह सत्येंद्र प्रसाद ने गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डाला. बताया कि सनातन परंपरा में गुरु का स्थान ईश्वर के समान है. कहा कि गुरू के बिना ज्ञान की प्राप्ति असंभव है. सभी स्वयंसेवक भग्वा ध्वज को गुरू मानकर हिंदू धर्म, संस्कृति व राष्ट्रहित के लिए स्वयं को समर्पित करें. मौके पर पलामू विभाग संघचालक जानकी नंदन राणा, खंड बौद्धिक प्रमुख जितेंद्र राम, आयुष कुमार, सिद्धार्थ राज, अनमोल कुमार समेत अन्य स्वयंसेवक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें