चोरों ने हाइटेंशन टावर को गैस कटर से काटा

थाना क्षेत्र में पिछले कई माह से स्क्रैप माफियाओं व चोर गिरोह ने आतंक मचा रखा है. हाइटेंशन पैंथर वायर की चोरी के बाद अब डेड हो चुके ट्रांसमिशन लाइन के टावरों को चोर निशाना बना रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 8:35 PM
an image

चंदवा. थाना क्षेत्र में पिछले कई माह से स्क्रैप माफियाओं व चोर गिरोह ने आतंक मचा रखा है. हाइटेंशन पैंथर वायर की चोरी के बाद अब डेड हो चुके ट्रांसमिशन लाइन के टावरों को चोर निशाना बना रहे हैं. अभिजीत पावर प्लांट से स्क्रैप व लोहे की चोरी का धंधा फल-फूल रहा है. अब ये बेखौफ होकर टावर व स्क्रैप चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार की देर रात चेटर पंचायत के रूद मूर्तिया गांव के समीप एनएच-75 से करीब 400 मीटर दूर एक हाइटेंशन टावर को चोरों ने गैस कटर से काट कर गिरा दिया. टावर गिरने के जोरदार आवाज हुई, जिससे आसपास के लोग सहम गये. घरों से निकलकर देखा तो अपराधियों की संख्या अधिक थी. गैस कटर से लोहा काटे जाने व तेज रोशनी के कारण ग्रामीण घरों में दुबक गये. इसके बाद रात भर चोरों ने हाइटेंशन टावर को काटा, फिर स्क्रैप ढोते रहे. अभी भी यहां टावर का बड़ा हिस्सा पड़ा है. आसपास के लोगोें की मानें, तो सुबह साढ़े छह बजे तक चोर वहां मौजूद थे. सभी पिकअप व ऑटो से आये थे. क्या कहती है पुलिस इस मामले में पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार ने बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में है. जांच जारी है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version