लातेहार. जिला मुख्यालय में संचालित श्रेया इंटरप्राइजेज की ओर से थर्ड एनुअल मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले भर के रिटेलर्स ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले रिटेलर्स को उपहार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य रिटेलर्स के साथ बेहतर संबंध स्थापित करना और उनके योगदान को सराहना था. कार्यक्रम के दौरान श्रेया इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधियों ने कंपनी की आगामी योजनाओं एवं व्यापार विस्तार की जानकारी दी. रिटेलर्स ने भी अपने अनुभव साझा किये और संगठन के प्रति आभार प्रकट किया. मौके पर बजरंगी प्रसाद, रंजीत कुमार सिंह, उज्जवल कुमार साहू, आशीष पांडेय के अलावा मोबिला कंपनी के एसएम अविनाश कुमार व शिवम प्राइम के अमित कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें