प्रतिनिधि चंदवा. लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रंधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान चलाकर चोरी के स्क्रैप समेत तीन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. उक्त कार्रवाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरो-अनगड़ा गांव स्थित बंद पड़े एस्सार पावर प्लांट के समीप से की गयी है. पुलिस ने चोरी किये गये करीब एक टन लोहा स्क्रैप भी बरामद किया है. पकड़े गये चोरों की पहचान मंदीप उरांव व फूलचंद उरांव (अरधे, चंदवा) व आशीष उरांव ( तुपी, चंदवा) के रूप में की गयी. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का स्क्रैप भी बरामद कर लिया गया है. मामले में अग्रतर कार्रवाई करते हुए चंदवा थाना कांड संख्या 176/25 के तहत मामला दर्ज कर तीनों को मंडल कारा लातेहार भेज दिया गया है. ज्ञात हो कि बंद पड़े अर्द्धनिर्मित अभिजीत पावर प्लांट से बड़ी तादाद में लोहा चोरी का मामला प्रकाश में आ रहा था. अब चोरों व तस्करों की नजर एस्सार पावर प्लांट पर है. यह कंपनी भी लिक्युडेशन में चली गयी है. परिसमापन की प्रक्रिया जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें