तीन महीने में टॉप कमांडरों का सफाया, लवलेश गंझू ने किया आत्मसमर्पण

तीन महीने में टॉप कमांडरों का सफाया, लवलेश गंझू ने किया आत्मसमर्पण

By SHAILESH AMBASHTHA | July 15, 2025 9:29 PM
an image

लातेहार ़ तीन महीने की अवधि में लातेहार पुलिस ने उग्रवाद और नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार करते हुए बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. इसी क्रम में जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर और पांच लाख रुपये के इनामी लवलेश गंझू का आत्मसमर्पण भी शामिल है. लवलेश जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा के बाद संगठन की दूसरी सबसे मजबूत कड़ी मानी जाती थी. उसके आत्मसमर्पण के बाद जेजेएमपी का नेटवर्क अब समाप्ति की कगार पर पहुंच चुका है. इन तीन महीनों में जिले में कई मुठभेड़ हुई, जिनमें तीन टॉप कमांडर मारे गये, दो को गिरफ्तार किया गया और 10 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया. पहली मुठभेड़ 24 मई की सुबह लातेहार थाना क्षेत्र के इचाबार जंगल में हुई, जिसमें जेजेएमपी सुप्रीमो व 10 लाख के इनामी पप्पू लोहरा और पांच लाख के इनामी प्रभात गंझू मारे गये. एक अन्य उग्रवादी आशिष सिंह घायल हुआ. दूसरी मुठभेड़ 25 मई की रात 1.30 बजे नेतरहाट थाना क्षेत्र के दौना चोरहा नीचे टोला जंगल में हुई, जिसमें भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर व पांच लाख रुपये का इनामी मनीष यादव मारा गया. वहीं, 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर कुंदन खरवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस अवधि में जेजेएमपी, टीएसपीसी और माओवादी संगठनों से जुड़े 10 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया. इनमें मोहन परहिया, चंदन प्रसाद, पप्पू साव, बैजनाथ सिंह, तुलसी गंझू उर्फ विशाल, प्रमोद गंझू, पलैंदर गंझू, अखिलेश कोरवा, सिन्नी बृजिया उर्फ काली और आनंद सिंह शामिल हैं. लवलेश के लिए काम करती थी युवाओं की टीम : लवलेश गंझू ने जिले के नवयुवकों की एक मजबूत टीम तैयार की थी, जो उसके लिए रेकी का काम करती थी. ये युवक शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक की गतिविधियों की जानकारी उसे देते थे. इनमें से कई युवक शहर के अलग-अलग मोहल्लों में किराये के मकानों में रहते थे, जिनका पूरा खर्च लवलेश उठाता था. थोड़े से पैसे के लिए ये युवक उसकी सूचनात्मक ताकत बन चुके थे. लातेहार पुलिस की इस कार्रवाई ने उग्रवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाते हुए पूरे जिले में सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version