टोरी आरपीएफ ने नाबालिग का किया रेस्क्यू

टोरी आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी रंजीत रंजन सहाय के नेतृत्व में रेल पुलिस बल के जवानों ने गुरुवार की देर शाम टोरी स्टेशन परिसर से 10 वर्षीय एक नाबालिग किशोरी का सफल रेस्क्यू किया है.

By DEEPAK | July 25, 2025 10:53 PM
an image

चंदवा. टोरी आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी रंजीत रंजन सहाय के नेतृत्व में रेल पुलिस बल के जवानों ने गुरुवार की देर शाम टोरी स्टेशन परिसर से 10 वर्षीय एक नाबालिग किशोरी का सफल रेस्क्यू किया है. इस संबंध में आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी श्री सहाय ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 8.45 बजे उक्त किशोरी अकेली प्लेटफॉर्म नंबर एक पर घूम रही थी. आरपीएफ की नजर उसपर पड़ी. उससे पूछताछ की गयी. किशोरी ने बताया कि वह अलौदिया, चंदवा की रहनेवाली है. गुरुवार को वह स्कूल गयी थी. छुट्टी के बाद वह ट्यूशन पढ़ने के लिए एक दीदी के घर गयी थी, पर ट्यूशन छुट्टी होने के कारण वह कुछ जरूरी कागजात लेने अपनी चाची के घर चली गयी. वहां से घर लौटने के क्रम में एक व्यक्ति ने उसे घर पहुंचाने के बहाने उसे अपनी स्कूटी में बैठा लिया. चंदवा बाजार लाकर उसे एक चप्पल खरीद कर दिया. इसके बाद टोरी जंक्शन के समीप छोड़ दिया. पुलिस से बचकर उसे कही और ले जाने की योजना थी. इसके बाद आरपीएफ ने उसे रेस्क्यू किया. टोरी पोस्ट में महिला पुलिस जवान नहीं होने के कारण आरपीएफ को काफी परेशानी हुई. इसके बाद रात्रि में ही किशोरी को अग्रतर कार्रवाई के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन, बरवाडीह के सुपुर्द कर दिया गया. बताते चले कि रेलवे की पहल पर 15 से 30 जुलाई तक विशेष जागरूकता अभियान चलया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version